= 51 हजार रुपये की धनराशि का चेक महंत श्री श्री 1008 रविशंकर महाराज को सौंपा
= क्षेत्र के विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी व क्षेत्र के लोग भी कर रहे हर संभव योगदान
(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
करम सिंह बोहरा स्मृति न्यास ने बेतालेश्वर महादेव मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि का चेक श्री श्री 1008 महंत श्री रविशंकर महाराज को सौंपा। मंदिर निर्माण में स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर के नव निर्माण का कार्य प्रगति पर है। विभिन्न व्यापारिक, राजनीतिक, गैर राजनीतिक लोगों के साथ ही स्थानीय लोग मंदिर निर्माण में हरसंभव योगदान दे रहे हैं। बेतालघाट क्षेत्र के समिति के संस्थापक शिवराज सिंह बोहरा ने अपने पिताजी के नाम गठित ट्रस्ट से मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये की धनराशि दान स्वरूप मंदिर समिति को दी है। शिवराज सिंह बोहरा के आग्रह पर करम सिंह बोरा स्मृति न्यास के पदाधिकारियों ने बैठक कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव प्रस्ताव पास कर 51हजार रुपये का चेक श्री श्री रविशंकर महाराज को सौंपा। इस दौरान करम सिंह बोहरा स्मृति न्यास के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त अध्यापक बुद्धिबल्लभ बेलवाल, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारियों समिति कोषाध्यक्ष शिवदत्त जोशी, उपाध्यक्ष पीएल वर्मा, सचिव कुलवंत सिंह जलाल, समप्रेषक रमेश तिवारी, शंकर दत्त जोशी, भागीरथी वर्मा, बिशन सिंह बोहरा आदि मौजूद रहे।