🔳आवारा गोवंशीय पशुओं की आवाजाही तेज होने से बड़ी घटना का अंदेशा
🔳कई दोपहिया वाहन चालक हो चुके घायल, आवाजाही भी हो रही प्रभावित
🔳बीच बाजार लोगों को मारने दौड़ जा रहे आवारा गौवंशीय पशु
🔳पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने आवारा गौवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में आवारा गौवंशीय पशु दुर्घटना का सबब बन चुके हैं। बाजार क्षेत्रों में पशुओं के झुंड से आवाजाही भी प्रभावित हो जा रही है वहीं राहगीरों व स्कूली नौनिहालों की जिंदगी पर भी खतरा मंडरा रहा है। व्यापारी, पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने पशुओं की लगातार बढ़ रही संख्या पर चिंता जताई है। अंदेशा जताया है की कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
हाइवे पर स्थित गरमपानी, खैरना, रातीघाट, सुयालबाड़ी, नैनीपुल समेत तमाम बाजार क्षेत्रों में आसपास के गांवों से लोग गौवंशीय पशुओं को बेसहारा छोड़ दें रहे हैं। बाजार क्षेत्रों में पशुओं की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रही है। कई बार पशुओं का झुंड हाइवे के बीचोंबीच बैठ जा रहा हैं जिससे यातायात तक प्रभावित हो जा रहा है। कई दोपहिया वाहन चालक रात के समय पशुओं के एकाएक सामने से आ जाने से रपटकर चोटिल तक हो चुके हैं। गोवंशीय पशु आक्रोशित होकर राहगीरों व बच्चों को मारने तक दौड़ जा रहे हैं जिससे बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो जा रहा है। स्थानीय बाशिंदे कई बार आवारा गौवंशीय पशुओं से निजात दिलाने तथा बाजार क्षेत्र में पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, व्यापारी नेता पंकज नेगी, दुर्गा सिंह बिष्ट के अनुसार लगातार खतरा बढ़ने से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है। आवारा सांड लोगों को मारने तक दौड़ जा रहे जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जा रही है। स्थानीय राकेश जलाल, महेंद्र सिंह बिष्ट, हीरा सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट, मनोज नैनवाल, कैलाश पिनारी आदि ने पशुओं को गौ सदन भेजने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है।