🔳पुलिस ने वाहन सीज कर लाइसेंस निरस्तीकरण को कर दी संस्तुति
🔳यातायात नियमों के उल्लघंन पर बारह वाहन चालकों के भी चालान
🔳शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर भी पुलिस एक्ट में हुई कार्रवाई
🔳खैरना पुलिस ने हाइवे पर चलाया विशेष चैकिंग अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना पुलिस के विशेष चैकिंग अभियान के दौरान मालवाहक पिकअप वाहन में 13 लोगों की जिंदगी जोखिम में डाल वाहन दौड़ा रहा चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने वाहन सीज कर चालक के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति आरटीओ हल्द्वानी को कर दी है। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करनें पर बारह छोटे बड़े वाहन चालकों के चालान भी किए गए।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार दुर्घटनाएं सामने आने के बावजूद वाहन चालक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ पर आमादा है। नियमों की धज्जियां उड़ा मालवाहक वाहनों में यात्री ढोए जा रहे हैं। पुलिस के चैकिंग अभियान के दौरान इसका खुलासा हुआ है। बुधवार को चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में खैरना पुलिस की टीम ने हाइवे पर लोहाली क्षेत्र के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाले बारह छोटे बड़े वाहन चालकों का चालान कर छह हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। चैकिंग अभियान के दौरान मालवाहक पिकअप वाहन में 13 लोगों को लादकर वाहन दौड़ा रहा चालक भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने चालक को कड़ी फटकार लगा वाहन सीज कर दिया तथा चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट आरटीओ हल्द्वानी को भेज दी। पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच लोगों का चालान कर साढ़े बारह सौ रुपये जुर्माना वसूला। चौकी प्रभारी के अनुसार नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।