🔳हाइवे पर स्थित दुकान बगैर रेट लिस्ट चस्पा की जा रही संचालित
🔳नियमानुसार दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाना है जरुरी
🔳सुयालबाडी स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान में उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
🔳जिला आबकारी अधिकारी ने किया कार्रवाई का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सरकार के आदेशों की कैसे धज्जियां उड़ाई जाती है इसका जीता जागता उदाहरण है अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर सुयालबाड़ी क्षेत्र में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान। नियमों की धज्जियां उड़ा खुलेआम बगैर रेट लिस्ट चस्पा कर दुकान संचालित की जा रही है। जबकि सरकार ने दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाए जाने के आदेश सख्ती से जारी किए हैं बावजूद नियमों का उल्लघंन कर सरकार व आबकारी विभाग को चुनौती दी जा रही है। राज्य सरकार ने सरकारी शराब की दुकानों पर ओवररेट पर अंकुश लगाने को कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। इसी के तहत शराब की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा किए जाना है। पर सरकार के आदेशों के बावजूद सुयालबाड़ी स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान नियमों को ताक पर रख संचालित की जा रही है। नियमों की धज्जियां उड़ाए जाने के बावजूद आबकारी विभाग के अफसर अनदेखी पर आमादा है। रेट लिस्ट चस्पा न होने से ग्राहको व सरकार को भी चपत लगाए जाने का अंदेशा है। जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के अनुसार दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा होना आवश्यक है मामले में चालानी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।