doctor


= गर्भवती महिलाओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
= विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती न होने से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत जाना बना मजबूरी

(((दलिप सिंह नेगी/विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतलाघाट तथा गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने से लोगों का पारा चढ़ते की जा रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को कई किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने आंदोलन की रणनीति तैयार करने का मन बना लिया है।
तमाम गांवो को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग जोर पकड़ती जा रही है। विशेषज्ञ चिकित्सक के ना होने से गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मजबूरी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हल्द्वानी, अल्मोड़ा, नैनीताल,रानीखेत जाना मजबूरी बन चुका है। आरोप है कि कई बार दोनों अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की मांग उठाई जा चुकी है पर अनसुनी कर दी जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द दोनों अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती ना हुई तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार होगी।