🔳मोना बाजार से सिनौली गांव की ओर लौट रहा था मृतक
🔳घटना से पूरे क्षेत्र में मच गया हड़कंप, घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोग
🔳सूचना पर पहुंची पुलिस, बामुश्किल हुई शिनाख्त
🔳शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की शुरु की तैयारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक की मोना बाजार से सामान लेकर सिनौली गांव की ओर लौट रहा पेशे से पेंटर असंतुलित होकर ऊपरी सड़क से नीचे की सड़क में जा गिरा। पेंटर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजने की तैयारी शुरु कर दी है।
अलीगढ़ निवासी बंटी चौधरी (45) पुत्र रामपाल चौधरी रामगढ़ ब्लॉक के मल्ली सिनौली गांव में किराए के मकान में रहकर आसपास के क्षेत्रों में पेंटिंग का कार्य करता था। शुक्रवार सुबह बंटी गांव से समीपवर्ती मोना बाजार सामान लेने पहुंचा। सामान लेकर वह गांव की ओर रवाना हुआ। बंटी मोना – क्वारब – नथुआखान मोटर मार्ग पर पहुंचा ही था की एकाएक वह असंतुलित होकर सड़क से सौ मीटर नीचे की ओर सड़क के दूसरे हिस्से में जा गिरा। काफि ऊंचाई से गिरने से पेंटर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाल भवाली डीआर वर्मा, चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा व चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर आसपास जानकारी जुटा गई। जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी को मौके पर बुलाया गया। पत्नी ने मृतक की शिनाख्त की। चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा के अनुसार शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजने की तैयारी शुरु कर दी गई है।