🔳वाहन में सवार यात्रियों में मची चीख पुकार
🔳अनियंत्रित वाहन हाइवे किनारे खड़े वाहनों से टकराकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
🔳तीन वाहन क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
🔳बाल बाल बच गए राहगीर व व्यापारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होने से अफरा तफरी मच गई। बोलेरो वाहन हाईवे किनारे खड़े वाहनों से जा टकराया। घटना से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने यातायात सुचारु कराया। गनीमत रही की हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।

गुरुवार को खुटानी, भीमताल निवासी शेखर चंद्र बोलेरो वाहन यूके 01टीए 0968 में तीन यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। शेखर हाईवे पर खैरना के व्यस्त बाजार में पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक ना लगने से वाहन असंतुलित हो गया। वाहन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अनियंत्रित हुआ बोलेरो वाहन पैट्रोल पंप के नजदीक हाइवे किनारे वाहनों से टकरा गया जिससे एक के बाद एक तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बीच बाजार हुई घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त वाहनों के स्वामी भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा चौकी पुलिस खैरना को सूचना दी गई। बीच बाजार हुई घटना से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे हटाया साथ ही हाईवे पर आवाजाही भी सुचारु करवाई। गनीमत रही की कोई राहगीर व व्यापारी वाहनों की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया।