🔳विशेष धार्मिक अनुष्ठान से माहौल हुआ भक्तिमय
🔳शनिदेव मंदिर में विशेष मंत्रोच्चार के साथ हुए कार्यक्रम
🔳भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर
🔳भंडारे में आसपास के गांवों से भी पहुंचे श्रद्धालु

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

हल्द्वानी हाइवे पर गरमपानी स्थित शनिदेव मंदिर में विधि विधान से पंचदेव पूजन के बाद हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा। आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। विधायक निधि से मंदिर को भव्य रुप दिया गया है।

सोमवार को गरमपानी स्थित शनि देव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान से माहौल भक्ति में हो उठा। धर्माचार्यों ने यजमान प्रकाश नाथ गोस्वामी, विनीता गोस्वामी, देवेश कांडपाल, प्रमिला कांडपाल, चंद्रशेखर कांडपाल, सीता कांडपाल, रोहित बिष्ट, कल्पना बिष्ट मनोज पांडे, वंदना पांडे से विधि विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। बाद में हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। विशेष मंत्रोच्चार के साथ क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की गई। भंडारे में खैरना, छड़ा, लोहाली, रातीघाट, लोहाली आदि गांवों से आस्था का सैलाब उमड़ा। इस दौरान आयोजन समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।