🔳आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
🔳सौ से अधिक लोगों ने एक साथ किया प्राणायाम
🔳जिला यूनानी अधिकारी ने लोगों से की योग को जीवन में शामिल करने की अपील

(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग के तत्वावधान में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट स्थित स्वामी विवेकानंद तपोस्थली में योगा लाइव स्ट्रीमिंग के कार्यक्रम हुआ। आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. निवेदिता जोशी ने लोगो से अपने जीवन में योग को सम्मिलित करने व योग के माध्यम से आम जनमानस को निरोगी व आरोग्यता प्रदान करने के उपाय बताए।
शनिवार को कोसी नदी के तट पर स्थित स्वामी विवेकानंद तपोस्थली पर लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में योग साधकों ने योग, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया गया। योग, प्राणायाम व ध्यान के इस मुख्य कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डा. मंजू बोरा, गरिमा, दीपा, अजय व पूजा ने लोगों को योग प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट योग का प्रदर्शन योग अनुदेशक गरिमा ने किया गया। वक्ताओं ने कहा की योगा स्ट्रीमिंग कार्यक्रम प्रत्येक जनपद में योग दिवस से 13 दिन पूर्व से संचालित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक व जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. निवेदिता जोशी ने योग साधकों का आभार व्यक्त किया साथ ही जीवन में योग को सम्मिलित करने की अपील की। डा. संजय श्रीवास्तव, डा. जितेंद्र पपनोई, डा. शैलेंद्र डागर, डा. मीरा जोशी डा. ऋषिकेश तिवारी, महेंद्र मेहरा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डा. मुकेश कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान विवेकानंद सेवा समिति संरक्षक देवकीनंदन काण्डपाल, अध्यक्ष हरीश चन्द्र सिंह परिहार, तेज सिंह बिष्ट, किशन सिंह ढौडियाल, ललित नैनवाल, रमेश काण्डपाल, नरेन्द्र मोहन छिम्वाल, गोपाल कनवाल, दिवान सिंह जन्तवाल आदि मौजूद रहे।