🔳दो दिन से लगाकर धधक रहा जंगल का बड़ा हिस्सा
🔳भीषण आग से जंगली जानवरों को भी नुकसान होने का अंदेशा
🔳रात को विकराल हुई लपटों से दहशत में आए लोग
🔳वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी
🔳बेतालघाट के ओडाबास्कोट गांव से सटे बांज के जंगल को भी आग से नुकसान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे थुआ के जंगल में आग बेकाबू होने से बेशकिमती वन संपदा जलकर राख हो गई। दो दिन से धधक रहे जंगल में जंगल जानवरों को भी नुकसान होने का अंदेशा है। रात के वक्त आग की लपटें विकराल होती चली गई। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार आग बुझाने को टीम जुटी हुई है जल्द ही आग पर काबू कर लिया जाएगा।
हाइवे से सटे थुआ के जंगल में बीते बुधवार सुबह से धधकी आग रात के वक्त विकराल हो गई। देखते ही देखते आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। हाइवे के ठिक ऊपर जंगल में विकराल हुई आग की लपटें देख आसपास के गांवों के बाशिंदे व हाइवे पर आवाजाही कर रहे यात्री भी दहशत में आ गए। गनीमत रही की आग हाइवे के नजदीक तक नहीं पहुंची। गुरुवार को भी जंगल में आग का सिलसिला जारी रहा। दो दिन से धधक रहे जंगल से वन संपदा के साथ ही जंगली जानवरों को भी नुकसान होने का अंदेशा है। जंगल में लगी आग से मवेशियों की चारा पत्ती भी राख में तब्दील हो गई। एक के बाद एक जंगल धधकने से तापमान भी बढ़ता जा रहा है जबकि गांवों में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत भी सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। गांवों के बाशिंदों ने जंगलों को बचाने को गंभीरता से कार्य किए जाने की मांग वन विभाग से की है। इधर बेतालघाट ब्लॉक के ओडा़बास्कोट गांव से सटे बांज के जंगल को भी आग ने खासा नुकसान पहुंचाया है। गांव के पशुपालक मवेशियों को जंगल ले जाने में भी डर रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार थुआ के जंगल में धधकी आग पर काबू करने को टीम जुटी हुई है। जल्द आग पर काबू कर लिया जाएगा।