= गांव के रास्ते की झाड़ियां काट किया निस्तारण
= ग्रामीणों से भी किया समय-समय पर सफाई अभियान चलाने का आह्वान
= विभागों को दिखाया आईना
(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
सुयालबाड़ी गांव को जाने वाले पैदल रास्ते में बड़ी बड़ी झाड़ियां हो जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद जब सुनवाई न हुई तो आखिरकार ग्रामीणों को ही मैदान में उतरना पड़ा। विशेष सफाई अभियान चला रास्ते की सफाई की गई।
सुयालबाडी गांव को जाने वाला रास्ता लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। बड़ी बड़ी झाड़ियां उग जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार आवाज उठाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार गांव के ही कैलाश चंद सुयाल, जीवन सुयाल, आनंद बल्लभ सुयाल, विपिन सुयाल, भगवती पांडे, तुलसी देवी, लीला देवी, चंपा सुयाल, मुन्नी उप्रेती, पुष्पा उप्रेती ने कमान संभाली। विशेष सफाई अभियान चलाया। झांडियां काट निस्तारण किया गया। गांव को जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह गंदगी उठा गंदगी की सफाई की गई। गांव के लोगों से भी समय-समय पर सफाई अभियान चलाने का आह्वान भी किया गया।