🔳विधिवत पूजा अर्चना के साथ कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ बेतालघाट महोत्सव
🔳विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
🔳पहले दिन ही गांवों से उमड़े सैकड़ों लोग
🔳तीन दिनी होगा महोत्सव, 17 जून तक चलेगा मेला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में बेतालघाट महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। विधायक सरिता आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सुबह पूजा अर्चना के बाद बाजार क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

शुक्रवार सुबह विधिवत पूजा अर्चना के बाद बेतालघाट मुख्य बाजार क्षेत्र में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकाली। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। विधायक सरिता ने आयोजन समिति के कार्यों की सराहना की। कहा की बेतालघाट महोत्सव अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। विधायक ने समिति को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इंद्रधनुषी मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगायकों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का लुत्फ उठाने आसपास के गांवों से भी लोग मिनी स्टेडियम पहुंचे। बेतालघाट पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रही। ब्लॉक प्रमुख आंनदी बधानी ने महोत्सव के आयोजन पर समिति सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान महोत्सव समिति संयोजक सुरेन्द्र हाल्सी, संरक्षक राहुल अरोड़ा, अध्यक्ष रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष शंकर जोशी, सचिव तारा भंडारी, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह नेगी, महासचिव नंद किशोर आर्या, कार्यकारिणी सदस्य चंपा जलाल, महेंद्र कुमार, नंदी खुल्बे, विजय कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।