🔳जल्दी निकलने के फेर में जहां-जहां फंसा दे रहे वाहन
🔳पुलिस प्रशासन की रणनीति को कर दे रहे फेल
🔳खामियाजा भुगतना पड़ रहा यात्रियों व पर्यटकों को
🔳जाम वाले स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी व जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहन चालकों की जल्दबाजी यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दे रही है। पुलिस प्रशासन व्यवस्था चाक चौबंद करने को तमाम रणनीति तैयार करने में जुटा हुआ है पर जल्दी निकलने के फेर में कई वाहन चालक व्यवस्था से खिलवाड़ कर दे रहे है। वाहन चालकों की जल्दबाजी का खामियाजा आवाजाही करने वाले पर्यटकों व अन्य यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

हाईवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी दिन-रात व्यवस्था दुरुस्त करने को रणनीति तैयार कर रहे हैं। धरातल पर भी पुलिसकर्मी दिनभर पसीना बहाकर व्यवस्था को दुरुस्त करने को मुस्तैद है पर कई वाहन चालकों की जल्दबाजी व्यवस्था को तहस-नहस कर दे रही है। शुक्रवार को भी अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कई बार जाम लगा पर हर बार वाहन चालकों की जल्दबाजी सामने आई। अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में दोनों ओर से टैक्सी वाहन चालकों ने वाहन फंसा दिए जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसते चले गए। पाडली क्षेत्र में भी लगे जाम में दो टैक्सी वाहनों के आमने-सामने आ जाने से घंटों तक जाम लगा रहा। जाम में फंसे कोसी घाटी जन सेवा समिति उपाध्यक्ष दयाल दरमाल के अनुसार जाम से घंटों तक वाहन जाम में रेंगते रहे। जाम के लिए वाहन चालकों को जिम्मेदार ठहराया। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारी ने भी हाईवे पर जाम वाले स्थान पर सीसीटीवी से निगरानी करने तथा जाम लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।