🔳उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप उठाई कार्रवाई की मांग
🔳आधा दर्जन गांवो की पेयजल योजना को नुकसान पहुंचा रहे अराजक तत्व
🔳सप्ताहभर में लगातार दो बार पाइप लाइन में फंसा चुके कूड़ा कचरा
🔳गांवों के बाशिंदे आए दिन पाइप लाइन की सफाई को मजबूर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को पेयजल आपूर्ति को बने टैंक के समीप पाइप लाइन को लगातार नुकसान पहुंचाने का मामला तूल पकड़ने के बाद अब एसडीएम कार्यालय तक पहुंच गया है। गांव के बाशिंदों ने उपजिलाधिकारी से योजना को नुकसान पहुंचा गांवों की पेयजल आपूर्ति ठप करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

ब्लॉक के मल्लाकोट, तल्लाकोट, माजकोट, पनौराकोट तथा जीआइसी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनियाकोट को जल संस्थान की योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। प्राकृतिक जल स्रोत के समीप ही बने टैंक से पानी की आपूर्ति गांवों को होती है पर पिछले एक सप्ताह से अराजक तत्वों का बोलबाला बढ़ने से गांवों को पेयजल आपूर्ति ठप हो जा रही है। भीषण गर्मी में गांवो के बाशिंदे बूंद बूंद पाने के लिए तरस रहे हैं। गांव के कृपाल सिंह मेहरा व पुष्कर सिंह पनौरा ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत को ज्ञापन सौप बताया कि गांव की पेयजल योजना को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।पाइप लाइन में जहां तहां कूड़ा कचरा फंसा कर आपूर्ति ठप कर दी जा रही है जिससे गांव में पेयजल संकट बढ़ गया है। पुष्कर सिंह व कृपाल सिंह ने कहा कि लगातार पेयजल आपूर्ति ठप कर दिए जाने से गांवों के वासिंदो में भी गहरी नाराजगी है कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि अराजक तत्व को चिन्हित कर कार्रवाई नहीं की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर तहसील में धरना दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने मामले में सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाए।