🔳विद्युत विभाग की अनदेखी से क्षेत्रवासियों में रोष
🔳विद्युत पोल के गिरताऊ हालत में पहुंचने के बाद भी अधिकारी अनजान
🔳गांव के बाशिंदे दहशत के बीच आवाजाही को मजबूर
🔳पोल को जल्द दुरुस्त करने की उठी पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे चूंवारी गांव में गिरताऊ हालत में पहुंच चुका विद्युत पोल बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहा है बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। व्यापारी ने दुर्गा सिंह बिष्ट ने जल्द विद्युत पोल को ठिक करने के मांग उठाई है। लापरवाह रवैए पर बड़ी अनहोनी का अंदेशा जताया है।
बेतालघाट ब्लॉक के चूंवारी गांव में विद्युत पोल गिरने के कगार पर पहुंच चुका है। रोजाना अंधड़ से हालत और बिगड़ते जा रहे हैं। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है पर विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। आबादी के नजदीक पोल गिरताऊ हालत में पहुंचने से दस से ज्यादा परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय दुर्गा सिंह बिष्ट के अनुसार कई बार पोल को ठिक करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कहा जा चुका है पर विभागीय कर्मचारी अनदेखी पर आमादा है जिससे खतरा लगातार बढ़ता ही जा है। विभागीय कर्मचारियों की रवैये से गांव के बाशिंदों में भी गहरी नाराजगी है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द खतरा टालने को ठोस कदम नहीं उठाया गया तो फिर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा जाएगा।