🔳लाखों रुपये की योजना से भी नहीं मिल रहा समुचित पेयजल
🔳दूर दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत को रुख करना बनी मजबूरी
🔳गांव में पशुपालन पर भी मंडराया खतरा
🔳गांव के बाशिंदों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे वलनी गांव के बाशिंदे पेयजल संकट गहराने से परेशान हैं। लाखों रुपये की पेयजल योजना से भी समुचित पेयजल उपलब्ध न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। जल्द व्यवस्था में सुधार न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गांवों में लाखों करोड़ों की लागत से तैयार योजनाएं भी ग्रामीणों के हलक तर करने में मददगार नहीं हो रही। बूंद बूंद पानी के लिए बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं दूर दराज रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। पानी की किल्लत से पशुपालन भी प्रभावित होता जा रहा है। हाइवे से सटे वलनी गांव में भी लाखों रुपये से बनी पेयजल योजना से गांव के बाशिंदों को समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। पेयजल संकट गहराने से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। कई बार व्यवस्था में सुधार की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। स्थानीय पूरन सिंह, आंनद सिंह, धरम सिंह, नंदन सिंह, हिम्मत सिंह, पवन सिंह,मोहन सिंह, महेंद्र सिंह, कमल सिंह, खुशाल सिंह आदि ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।