🔳बारिश में मलबे व पानी का रुख गांव की ओर होने से अनहोनी का अंदेशा
🔳कई बार व्यवस्था में सुधार की उठ चुकी मांग बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳भू-धंसाव से जगह जगह गहरी होती दरारों से आवाजाही भी हुई खतरनाक
🔳ग्राम प्रधान ने लगाया गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप
🔳बरसात से पूर्व हालातों में में सुधार किए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण हल्दियानी- जोशीखोला मोटर मार्ग की आपदा के चार वर्ष बाद भी सुध न लिए जाने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। मोटर मार्ग के हालात न सुधरने से पटोडी गांव पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ग्राम प्रधान के अनुसार कई बार लिखित व मौखिक सूचना के बावजूद लगातार अनदेखी की जा रही है।
ब्लॉक मुख्यालय से आसपास के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर विभागीय अनदेखी आवाजाही करने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है। बीते चार वर्ष पूर्व मूसलाधार बारिश के बाद हुए भू-धंसाव से मोटर मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा पर आज तक मोटर मार्ग की मरम्मत को ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं। वहीं मार्ग व बरसाती नाली भी बंद पड़ी है। बारिश होने पर पानी सीधे पटोडी गांव की ओर रुक कर जाता है जिससे अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। मार्ग पर गहरी दरार व जगह जगह इकठ्ठा मलबा भी बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहा है। रात के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। गांवो के बाशिंदे जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। ग्राम प्रधान कैलाश पंत के अनुसार पटोडि गांव के दस से ज्यादा परिवारों पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कई बार मोटर मार्ग की स्थिति सुधारने की मांग भी उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्राम प्रधान ने तत्काल सड़क की हालत में सुधार करने तथा पटोडि गांव पर मंडरा रहे खतरे को टालने को बरसाती नाली की सफाई व मोटर मार्ग पर इकठ्ठा मलबे का निस्तारण करने की मांग उठाई है।