🔳कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे आयोजन समिति सदस्य
🔳छह जून से तल्ला बर्धो गांव स्थित देवी मंदिर में होगा भव्य कार्यक्रम
🔳रोजाना कथा पाठ के बाद होगी भजन भजन संध्या
🔳16 जून को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगेगा भंडारा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर स्थित तल्ला बर्धो गांव में श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ कथा की तैयारियां तेज हो गई है। देवी मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को आयोजन समिति सदस्य जोरशोर से जुटे हैं। कार्यक्रम को लेकर गांव के बाशिंदे बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला बर्धो गांव स्थित देवी मंदिर में सात जून से विधी विधान व विशेष मंत्रोच्चार के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश होगा। गांव की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में भव्य कलश यात्रा निकालेगी। समिति अध्यक्ष महंत बनवारी गिरी की देख रेखा में होने वाले कार्यक्रम में कथा व्यास पंडित दयाकृष्ण शास्त्री होंगे। कार्यक्रम को लेकर गांव के बाशिंदे व आयोजन समिति सदस्य जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। रोजाना पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए जाने के बाद कथा पाठ होगा। शाम को भजन कीर्तन होंगे। 16 जून को हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। आयोजन समिति सदस्यों ने धर्मप्रेमी भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।