🔳जगह जगह पेड़ गिरने से तमाम गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप
🔳गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में धराशाई हुए पेड़ की चपेट में आने से बचे कई लोग
🔳सुयालबाड़ी बाजार में दुकान पर पेड़ गिरने से नुकसान
🔳देर शाम तक पेड़ हटाने में जुटे रहे लोग
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

मौसम का लगातार बिगड़ रहा मिजाज कोसी घाटी में जनजीवन प्रभावित कर दे रहा है। जगह-जगह पेड़ गिरने से बाजार क्षेत्र व आसपास के गांवो में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। तेज अंधड़ के दौरान धराशाई हुए पेड़ों की चपेट में आने से कई लोग बाल बाल बचे। सुयालबाडी क्षेत्र में पेड़ गिरने से व्यापारी की दुकान को नुकसान पहुंचा। तीन घंटे से अधिक समय तक गरमपानी – खैरना बाजार बाजार में विद्युत आपूर्ति भंग रही। विद्युत विभाग के कर्मचारी व्यवस्था सुचारु करने में जुटे रहे।
बुधवार को कोसी घाटी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज अंधड़ से लोग भयभीत हो उठे। कई दुकानों व मकानों की टीन शैड उड़ गए। तहसील के समीप पेड़ गिरने से कई लोग बाल बाल बचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जगह जगह पेड़ गिरने से बाजार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बेतालघाट ब्लॉक के दाडिमा गांव में विद्युत लाइन के ऊपर विशाल कई पेड़ गिरने से तमाम गांवो की आपूर्ति बाधित हो गई। कई गांव अंधेरे में डूब गए। गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में भी तीन घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। विद्युत विभाग के कर्मचारी आपूर्ति सुचारु करने में जुटे रहे। मल्लाकोकोट व तल्लाकोट समेत तमाम गांवों में भी आपूर्ति भंग रही। सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में व्यापारी केवलानंद पाठक की दुकान पर विशालकाय पेड़ गिर गया। एकाएक गिरे पेड़ से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई लोग चपेट में आने से बाल बाल बचे। स्थानीय व्यापारियों ने व्यापारी को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई। व्यापारी ने भी तहसीलदार कोश्या कुटोली को ज्ञापन भेज मुआवजा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। देर शाम तक लोग घरों व दुकानों के आगे गिरे पेड़ों को हटाने में जुटे रहे जबकि विद्युत विभाग के कर्मचारी आपूर्ति सुचारु करने का प्रयास करते रहे। अंधड़ से फल उत्पादक गांवो में भी किसानों को नुकसान की सूचना है।