🔳भुजान- बेतालघाट मार्ग के बाद अब दूसरी सड़क पर कार्यों पर उठे सवाल
🔳गुणवत्ता से खिलवाड़ किए जाने का आरोप
🔳ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने लापरवाही का लगाया आरोप
🔳जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
🔳अपर सहायक अभियंता बोले – जल्द किया जाएगा निरीक्षण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात को लगाए जाने वाले क्रश बैरियरों को धंसने वाली जमीन पर स्थापित किए जाने पर सवाल उठने के बाद अब बेतालघाट – भतरौजखान मोटर मार्ग पर लगाए जा रहे क्रश बैरियर का कार्य भी सवालों के घेरे में आ गया है‌। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने क्रश बैरियर को स्थापित करने में बुनियाद में मिट्टी डाल इतिश्री किए जाने का आरोप लगा जांच की मांग उठा दी है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर पांच करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत से सुरक्षित यातायात को लगाए जा रहे क्रश बैरियर कच्ची जमीन पर स्थापित किए जाने का मामला उठने के बाद अब भतरौजखान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर भी क्रश बैरियर स्थापित किए जाने के कार्य पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने सवाल खड़े कर दिए है‌। आरोप लगाया है की दुर्घटनाएं टालने को करोड़ों रुपये के बजट से क्रश बैरियर स्थापित किए जा रहे हैं पर मुनाफे के फेर में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। भतरौजखान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर क्रश बैरियर स्थापित करने में जमीन के अंदर मिट्टी भर दी जा रही है‌ जो एकदम ग़लत है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने नियमानुसार कार्य किए जाने की मांग उठाई है। साफ कहा की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता मनमोहन सिंह के अनुसार उच्चाधिकारियों के साथ निरीक्षण का कार्यक्रम तय हो चुका है। निरीक्षण में खामियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साफ कहा की गुणवत्ताविहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।