= पुलिस प्रशासन आबकारी विभाग पर लगाया मिलीभगत का आरोप
= चेतावनी रैली के जरिए हाईवे तक पहुंची सूदूर गांवो की महिलाएं
= गांव गांव शराब बिर्की का लगाया आरोप
= पंचायत प्रतिनिधियों ने भी की भागीदारी
(((महेंद्र सिंह कनवाल/कुबेर सिंह जीना/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
गांवो में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार से आक्रोशित महिलाओं का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। आक्रोशित मातृशक्ति ने गांवों से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तक नारेबाजी कर जुलूस निकाला। दो टूक कहा की चेतावनी रैली के माध्यम से अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चेताया जा रहा है बावजूद अगर शराब कारोबार बंद ना किया गया तो फिर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। आरोप लगाया कि छोटे-छोटे बच्चे तक नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं बावजूद पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रविवार को तमाम गांवो की मातृशक्ति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सूरी, गडस्यारी, काकडी़घाट, डोल, खरकिया तथा स्यायीदेवी, मटीला, नौला, बडगलरौतेला आदि तमाम गांवों की सैकड़ों महिलाएं गांवों से जुलूस की शक्ल में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकडी़घाट क्षेत्र पहुंची। गांवों में लगातार बिक रही शराब के खिलाफ रोष जताया। हाईवे पर हुई सभा सभा में वक्ताओं ने कहा कि गांव-गांव शराब बिक्री जोर पकड़ती जा रही है। छोटे-छोटे बच्चे तक नशाखोरी की चपेट में है। कई बार शराब बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिस प्रशासन तथा आबकारी विभाग पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया। एकता संगठन के बैनर तले हुए कार्यक्रम का नेतृत्व मुकेश रौतेला व मीना बिष्ट, गंगा देवी आदि ने किया।बबीता परिहार ने कहा की महिलाओं का संगठन तैयार किया जा रहा है जो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए आंदोलन चलाएगा। कहा कि अब अवैध शराब बिक्री जुआ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। इस दौरान ग्राम प्रधान मटीला कांमाक्षी बिष्ट, बीडीसी भगवती भंडारी, रमेश भंडारी, गीता बिष्ट, मीना आर्या, सरस्वती देवी, मुकेश रौतेला, राजेंद्र बिष्ट, कमलेश सिंह, संदीप रौतेला, गोपाल कनवाल, पार्वती देवी, देवकी देवी, सरस्वती देवी, हंसी देवी, हेमा देवी, अनीता बिष्ट, इंदु देवी, पार्वती कनवाल, कमला मेहता, कमला देवी, जानकी बिष्ट, माया बिष्ट, इंदिरा देवी, मंजू, भागीरथी, गंगा देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहे।