🔳गांव के कुछ परिवारों को प्रलोभन दे फर्जी एंग्रीमेंट कराने का आरोप
🔳कार्रवाई की मांग को लेकर धमके कोश्या कुटोली तहसील
🔳एसडीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
🔳मामले में कार्रवाई किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
🔳अनदेखी पर तहसील मुख्यालय में ही धरने पर बैठने का ऐलान
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में विवादित जमीन पर अवैध कब्जा करने तथा स्टोन क्रशर स्थापित किए जाने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने तहसील कोश्या कुटोली पहुंचकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी की यदि मनमानी की गई तो गांव के बाशिंदे तहसील परिसर में ही धरने पर बैठ जाएंगे।
सोमवार को धारी गांव निवासी बिशन सिंह जंतवाल की अगुवाई में गांव के बाशिंदे तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय धमक गए। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप बताया की धारी व खैरनी गांव के बाशिंदे की कृषि भूमि बढेरी क्षेत्र में स्थित है। पूर्व में खनन कारोबार से जुड़े लोगों ने कुछ परिवारों को लालच व बरगला कर दबाव में फर्जी एंग्रीमेंट करा लिए। आज तक एंग्रीमेंट की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई और न ही जमीन का किराया उपलब्ध कराया गया। बगैर अनुमति के टीन शैड व एंगल भी लगा दिए गए। ग्रामीणों के मना करने पर अब उन्हें जमीन स्वामियों को धमकाया जा रहा है। आरोप लगाया की जानकारी मिली है की अब विवादित भूमि पर स्टोन क्रशर निर्माण की तैयारी की जा रही है। संयुक्त निरीक्षण भी प्रस्तावित है। बिशन जंतवाल ने कहा है की गांव के लोगों से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है। दो टूक कहा की विवादित जमीन पर स्टोन क्रशर कतई स्थापित नहीं होने दिया जाएगा। यदि मनमानी की गई तो फिर गांव के बाशिंदे तहसील मुख्यालय में ही धरना शुरु करेंगे। ज्ञापन में ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार, दीपक जंतवाल, विरेन्द्र सिंह, किसन सिंह, कांति देवी, सरिता, दीपा, नीमा देवी, भावना जंतवाल, मोहनी देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।