🔳अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र की घटना
🔳क्वारब पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
🔳प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में किया गया रैफर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में बाइक के असंतुलित होकर रपटने से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। क्वारब पुलिस की टीम ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घायलों के स्वजनों को भी सूचना भेज दी है।

रविवार को डहरा गांव, हरतोला निवासी मनोज बिष्ट अपनी साली लमगड़ा निवासी रेनू को लेकर बाइक यूके 04एजे 6564 में लेकर लमगड़ा से डहरा गांव की ओर रवाना हुआ। मनोज अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वह बाइक पर संतुलन खो बैठा नतीजतन बाइक असंतुलित होकर हाइवे पर रपटती चली गई। बाइक के रपटने से बाइक सवार जीजा व साली गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर चौकी प्रभारी क्वारब गोविदी टम्टा व आंनद राणा मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। बाद में दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार दोनों घायलों के स्वजनों को भी दुर्घटना की सूचना भेज दी गई है।