🔳भुजान- बेतालघाट मोटर मार्ग पर लगाए जा रहे क्रश बैरियर
🔳भारी बजट के बावजूद लापरवाही पर ग्रामीणों में नाराजगी
🔳तय मानक के अनुसार जमीन के अंदर न डालने व कच्ची जमीन पर ही स्थापित किए जाने का आरोप
🔳अनियमितता कतई बर्दाश्त न किए जाने ऐलान
🔳अपर सहायक अभियंता बोले – करवाई जाएगी जांच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग पर लगभग पांच करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत से लगाए जा रहे क्रश बैरियर कई जगह कच्चे स्थानों पर लगाने तथा मानकनुसार जमीन के अंदर न डालें जाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने जांच की मांग उठाई है। आरोप लगाया की भारी भरकम लागत से किए जा रहे कार्य में लापरवाही की जा रही है। प्रांतीय खंड लोनिवि के अपर सहायक अभियंता मनमोहन सिंह के अनुसार जल्द निरीक्षण किया जाएगा। लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत आसपास के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर दुर्घटना का खतरा टालने को लगभग तीस किमी के दायरे में पांच करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत से क्रश बैरियर लगाने का कार्य किया जाना है। शुरुआती चरण में बचौडी गांव के समीप से हल्सौ गांव तक क्रश बैरियर स्थापित किए जा चुके हैं। क्रश बैरियर लगने से मोटर मार्ग पर काफि हद तक दुर्घटना का खतरा टल जाएगा। पर कार्य में कई जगह कच्चे स्थानों पर ही क्रश बैरियर लगाने व तय मानक की गहराई में क्रश बैरियर न लगाए जाने पर क्षेत्रवासियों ने सवाल खड़े कर दिए है। आरोप लगाया है की सरकार ने दुर्घटनाएं टालने को भारी भरकम बजट उपलब्ध कराया है बावजूद लापरवाही की जा रही है। मानकों के अनुसार कार्य न कर हिलाहवाली की जा रही है‌। धारी निवासी नंदन सिंह जंतवाल के अनुसार बार बार बजट उपलब्ध नहीं होता। वर्तमान में बजट उपलब्ध है तो गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। जिस स्थान पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाए वहां पर मजबूत दीवार का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि मजबूती बनी रहे। ग्रामीणों ने भी मामले की जांच की मांग उठाई है। इधर लोनिवि के अपर सहायक अभियंता मनमोहन सिंह के अनुसार जल्द निरीक्षण किया जाएगा। यदि गलत व मानकनुसार कार्य नहीं मिला तो उसे ठिक करवाया जाएगा। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।