🔳खैरना पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने पेड़ हटाकर यातायात कराया सुचारु
🔳चमड़ियां क्षेत्र में हाइवे पर गिरे विद्युत तारों में उलझकर स्कूटी सवार घायल
🔳विद्युत लाइनों में टहनियां गिरने से तमाम गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप
🔳आवासीय भवन के नजदीक गिरा पेड़ टला बड़ा हादसा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एकाएक मौसम का मिजाज बदलने से कोसी घाटी में आफत खड़ी हो गई। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में विशालकाय पेड़ा गिर गया। एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने बामुश्किल पेड़ हटाकर यातायात सुचारु करवाया। एक आवासीय मकान के समीप भी पेड़ धाराशाई हो गया गनीमत रही की कोई चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। जगह जगह विद्युत लाइनों में पेड़ गिरने से अधिकांश गांवो विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।
शनिवार को दोपहर व शाम के वक्त चले अंधड़ से जनजीवन प्रभावित हो गया। खैरना क्षेत्र में हाइवे पर विशालकाय जामुन का पेड़ गिरने से आवाजाही ठप हो गई। सूचना पर चौकी पुलिस के राजेन्द्र सती व जगदीश धामी ने एसडीआरएफ की छड़ा ईकाई के साथ पेड़ हटाने की कवायद शुरु की। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बामुश्किल पेड़ हटाकर यातायात सुचारु करवाया गया। चमड़ियां क्षेत्र में विद्युत लाइन पेड़ की टहनियों के साथ टूटकर हाइवे पर आ गिरी। स्थानीय हिमांशु दानी, ललित दानी व पंकज दानी ने खतरा भाप हाइवे पर वाहनों को रोक दिया। आनन फानन में आपूर्ति बंद करवाई गई। हाइवे पर गिरे तारों में उलझकर एक स्कूटी सवार भी चोटील हो गया। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तारों को हटवाया। विद्युत तारों के क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों की विद्युत आपूर्ति भी भंग हो गई। विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजेंद्र सिंह के अनुसार कई जगह लाइन में पेड़ आदि गिरने की सूचना है। आपूर्ति सुचारु करने के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं। इधर दोपहर में चले अंधड़ से खैरना निवासी रईस अहमद के आवासीय मकान के नजदीक भी एक पेड़ जड़ से उखड़कर धराशाई हो गया। गनीमत रही की कोई नजदीक मौजूद नहीं था और बड़ा हादसा टल गया।