= रामगढ़ ढोकाने मोटर मार्ग बद से बदतर
= हाईवे बंद होने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी होता है इस्तेमाल
= जगह-जगह खस्ताहाल होने से दुर्घटना का खतरा दोगुना

(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

सुयालबाडी़ क्षेत्र से रामगढ़ क्षेत्र को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। हालात यह है कि ग्रामीण जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर रामगढ़ ढोकाने मोटर मार्ग से कई लोग तराई को आवाजाही करते हैं यह मार्ग रामगढ़ होते हुए भवाली पहुंचाता है पर मोटर मार्ग बदहाल हो चुका है जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। सुरक्षात्मक कार्य न होने से दुर्घटना का खतरा दोगुना हो चुका है। गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। स्थानीय लोग कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की आवाज उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई ही नहीं हो रही। मोटर मार्ग पर गड्ढों में रपट कर कई बाइक सवार चोटिल भी हो चुके हैं बावजूद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। कई बड़े नेता व अधिकारी भी इस मार्ग से आवाजाही करते हैं पर कोई सुध लेवा नहीं है। मोटर मार्ग की बदहाली से ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त न हुआ तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।