🔳चौकी पुलिस खैरना ने धूम्रपान निषेध दिवस पर चलाया अभियान
🔳बाजार क्षेत्र में लोगों से तंबाकू से दूर रहने का भी किया गया आह्वान
🔳यातायात नियमों के उल्लघंन पर वाहन चालकों पर कसा गया शिकंजा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चौकी पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों का ताबड़तोड़ चालान कर जुर्माना वसूला। बाजार क्षेत्र में लोगों को तंबाकू से दूर रहने की अपील की गई। हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चौक प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने गरमपानी व खैरना बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। बाजार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 25 लोगों का चालान काट ढाई हजार रुपये जुर्माना वसूला गया साथ ही कड़ी हिदायत भी दी गई। लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी दें तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया गया। बाद में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छड़ा बाजार के समीप विशेष चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों पर शिकंजा कसा गया। आठ छोटे-बड़े वाहनों के चालकों का चालान कर चार हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने वाहन चालकों से ओवरलोड, अधूरे कागजात तथा तेज रफ्तार में वाहन न चलाने की अपील की। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।