🔳माजकोट गांव की योजना के पाइप लाइन में जगह जगह डाला कूड़ा
🔳चार दिन से आपूर्ति बाधित होने गांव में पानी को हाहाकार
🔳गांव के बाशिंदे मुख्य स्रोत में पहुंचे तब हुआ कूड़ा डालने का खुलासा
🔳पाइप लाइन से कूड़ा निकालने जुटे ग्रामीण
🔳अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के माचकोट गांव की पेयजल योजना की पाइप लाइन में अराजक तत्वों कूड़ा कचरा डाल आपूर्ति प्रभावित कर दी। चार दिनों पेयजल आपूर्ति ठप होने पर ग्रामीण मुख्य स्रोत पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। ग्रामीण पाइप लाइन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई है।
माचकोट गांव में जल संस्थान की पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। करीब सौ से ज्यादा परिवारों को योजना से पानी उपलब्ध होता है जबकि राजकीय इंटर कालेज धनियाकोट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी इसी योजना से पानी पहुंचता है। पिछले चार दिनों से एकाएक पेयजल आपूर्ति ठप होने से शुक्रवार को स्थानीय कृपाल सिंह मेहरा की अगुवाई में भुवन सिंह पनौरा, पुष्कर सिंह जलाल, धन सिंह, मोहन सिंह पनौरा, नंदन सिंह आदि ग्रामीण योजना के मुख्य स्रोत पर पहुंचे। आपूर्ति ठप होने का कारण पता लगाना शुरु किया तो पाइप लाइन में मिटृटी, पत्थर, तार व कूड़ा कचरा देख दंग रह गए। पाइप लाइन को जगह जगह क्षतिग्रस्त कर उसमें कूड़ा भरा होने से ग्रामीणों का माथा ठनक गया। ग्रामीणों ने लाइन से कूड़ा कचरा निकालने को कार्य शुरु किया। कड़ी मशक्कत के बाद अभी पाइप लाइन के आधे हिस्से से ही कूड़ा निकाला जा सका है। पूरी लाइन को दुरुस्त करने में बारह से चौदह घंटे लगने का अनुमान है। क्षेत्रवासियों ने लाइन को बाधित कर पेयजल आपूर्ति बाधित करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।