🔳कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने पर जताई नाराजगी
🔳अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल
🔳कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा आठ सूत्रीय समस्याओं का पुलिंदा
🔳समस्याओं के समाधान की उठाई पुरजोर मांग
🔳अधिकारियों पर लगाया सीएम पोर्टल पर गलत सूचना देने का आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान को कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई न होने से नाराज किसान मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव कृपाल सिंह मेहरा ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया की कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद जनहित से जुड़े मुद्दों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कई विभागों के अधिकारी समाधान के नाम पर सीएम पोर्टल तक में गलत सूचना देकर इतिश्री कर दे रहे हैं।
मंगलवार को बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव निवासी कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा जिला मुख्यालय नैनीताल स्थित कुमाऊं आयुक्त कार्यालय पहुंचे। लंबे समय से जनसमस्याओं के समाधान को मांग उठाने व मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल तक में शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद सुनवाई न होने से नाराज कांग्रेस नेता कृपाल सिंह मेहरा ने ज्ञापन के माध्यम से बताया की बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में सहगल फेडरेशन के सोलर लाइट वितरण में अनियमितता, कफूल्टा – बारगल पंपिग पेयजल योजना से गांवों को पेयजल उपलब्ध न होने, पांच वर्षों से सिंचाई नहरों के खस्ताहाल होने, हाइवे पर जाम से निजात दिलाने, जंगली जानवरों के आंतक व शिप्रा नदी में करोड़ों रुपये की लागत से किए गए बाढ़ सुरक्षा कार्यो में अनियमितता की जांच की कई बार मांग उठाई जा चुकी है। बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा। यहीं नहीं मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कराई गई पर अधिकारी सीएम पोर्टल पर गलत रिपोर्ट भेज शासन के अफसरों को भी गुमराह कर रहे हैं। कृपाल सिंह मेहरा ने कुमाऊं आयुक्त से सभी मामलों में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया की बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में लगातार समस्याएं बढ़ती जा रही है पर सुध नहीं ली जा रही। विभागीय अधिकारी गांवों के बाशिंदों की उपेक्षा पर आमादा है। कांग्रेसी नेता ने सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच कर ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है।