= ताडी़खेत तथा बेतालघाट ब्लॉक के बाशिंदों के लिए बड़ी समस्या
= पंचायतवार आधार शिविर लगाए जाने की मांग

(((कुबेर सिंह जीना/हेमंत साह/राहुल शर्मा की रिपोर्ट)))

एक ओर हर कार्य में आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है पर लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए 60 किलोमीटर की दूरी नापने पड़ रही है। जिसमें लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है। क्षेत्रवासियों ने आधार कार्ड सेंटर खुलवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
बेतालघाट व ताडी़खेत ब्लॉक के गांव के वाशिंदे आधार कार्ड बनाने को लेकर कई किलोमीटर की दूरी नाप रहे हैं। ताडी़खेत ब्लॉक के बलियाली, चापड़, कमान, तिपोला, पातली, भुजान, टूनाकोट, पातली तथा बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट,सिमलखा, बेतालघाट, गरमपानी, खैरना, रातीघाट, सुयालबाडी आदि ग्रामीणों के आगे आधार कार्ड बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। क्षेत्र में एक भी आधार कार्ड केंद्र न होने से लोग अल्मोड़ा, नैनीताल, रानीखेत, हल्द्वानी को रुख कर रहे हैं। आधार कार्ड में त्रुटि को सही कराने के लिए भी कई किलोमीटर दूरी नापना मजबूरी बन चुका है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर स्थापित करने को ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि गांवो के लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। व्यापारी नेता मदन सुयाल, कुबेर सिंह जीना, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील मेहरा, आनंद सिंह, महिपाल सिंह बिष्ट, मनीष कर्नाटक, अंकित सुयाल, हरीश चंद्र , पंकज भट्ट, महेंद्र कनवाल, पंकज नेगी आदि लोगों ने पंचायतवार आधार शिविर लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।