🔳हरे पेड़ों से सटकर निकल रहे विद्युत तार
🔳विभाग को जानकारी देने के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
🔳शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अनदेखी से क्षेत्रवासियों में रोष
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के हरचनौली क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है। हरे पेड़ों से सटकर निकल रही विद्युत लाइन से बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय तरुण कोहली ने आरोप लगाया की मामले में शिकायत दर्ज करने के बावजूद विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है।
गांवों में बिजली की आंख मिचौली से गांवों के बाशिंदे परेशान हैं तो वहीं हरचनौली क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बड़ी घटना की ओर इशारा कर रही है। विद्युत लाइन हरे पेड़ों से होकर गुजर रही है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। स्थानीय तरुण कोहली ने आरोप लगाया की कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना देने तथा शिकायत दर्ज कराने के बाद सुध नहीं ली जा रही। खेतों को आवाजाही करने वाले कास्तकार जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। बरसाती मौसम में खतरा दोगुना बढ़ने का अंदेशा है। क्षेत्रवासियों ने जल्द समस्या का समाधान किए जाने की मांग उठाई है ताकी भविष्य का खतरा टाला जा सके।