🔳स्थानीय व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई मांग
🔳पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के लिए बताया जरुरी
🔳सुविधाएं मिलने पर और अधिक आवाजाही होने की जताई उम्मीद
🔳व्यवस्था चाक चौबंद होने से पर्यटन कारोबार को भी लगेंगे पंख
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर पर्यटन व धार्मिक दृष्टि से विकसित हो रहे काकड़ीघाट क्षेत्र में सार्वजनिक सुलभ शौचालय व अन्य सुविधाएं विकसित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय व्यापारियों ने लगातार बढ़ रही पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है ताकि क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
हाइवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है‌ कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम, कर्कटेश्वर महादेव मंदिर तथा समीप ही स्वामी विवेकानंद तपोस्थली तथा ज्ञान वृक्ष होने से काकड़ीघाट क्षेत्र विशेष पहचान बनाने लगा है। दिनों-दिन पर्यटन व काफि संख्या मैं श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं पर सुविधाएं उपलब्ध न होने से लोगों को काफि परेशानियों का सामना करना पड़ता है‌। खासकर महिला पर्यटक व श्रद्धालुओं को कई दिक्कतों से रुबरु होना पड़ता है। एक अदद सुलभ शौचालय तक उपलब्ध न होने से लोग खुले में शौच करने को मजबूर हो जा रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र की छवि भी धूमिल हो रही है तथा काकड़ीघाट पहुंचने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं में भी ग़लत संदेश जा रहा है। स्थानीय व्यापारी महेन्द्र सिंह, आंनद सिंह, हीरा सिंह, बीके हल्दर, जीवन राम खड़क सिंह, प्रताप सिंह, मोहन सिंह, हेम, किसन सिंह आदि ने बाजार क्षेत्र में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष सुविधाएं विकसित करने के साथ ही सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है। व्यापारियों के अनुसार यदि सुविधाएं विकसित हो जाए तो पर्यटन व्यवसाय में बढ़ोतरी हो सकेंगी। जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।