🔳नौनिहालों को बांटी गई बाल कविता संग्रह
🔳अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुआ कार्यक्रम
🔳कवि राजकुमार भंडारी की स्वरचित कविताओं का संग्रह है बाल कविता संग्रह
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज बेतालघाट में हुए कार्यक्रम में नौनिहालों को बाल कविता संग्रह वितरित किए गए। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने विद्यार्थियों से ग्रीष्म अवकाश में कविताओं को पढ़ने तथा कविता लेखन का प्रयास करने का आह्वान किया। शिक्षक व कवि राजकुमार भंडारी ने कविता पाठ कर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया।
विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। नौनिहालों को कवि व शिक्षक राजकुमार भंडारी का बाल कविता संग्रह वितरित किए गए। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने नौनिहालों से कविता संग्रह को गंभीरता से पढ़ने तथा कविता लेखन का प्रयास करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ने कहा की नौनिहाल ग्रीष्मकाल की छुट्टीयों में कविता लेखन के क्षेत्र में पारंगत होने का प्रयास करें। कवि व शिक्षक राजकुमार भंडारी ने स्वरचित कविता मच्छर बोला आप ही ने तो हमें जन्म दिया है ………..। क्या घर के आसपास कूड़ा करकट व गंदगी का ढेर और पानी का जमाव हमने किया है…….. के जरिए नौनिहालों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरुक करने की अपील की। इस दौरान दीप चंद्र त्रिपाठी, दिलिप फर्त्याल, अल्ताब शाह, डा. अरविंद मिश्रा, सत्यदेव, अमिता जोशी, एबी सिंह आदि मौजूद रहे।