🔳विद्यालय सभागार में हुई बैठक में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
🔳जीआइसी ढोकाने में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
🔳मनोज को सौंपी गई शिक्षक अभिभावक संघ की कमान
🔳विद्यालयी विकास व नौनिहालों के हित में मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

रामगढ़ ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। अभिभावकों ने विद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर तैनाती की मांग उठाई। शिक्षक अभिभावक संघ का गठन कर सर्वसम्मति से मनोज दानी को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष ने विद्यालय हित में निर्णय लेने का भरोसा दिलाया।
विद्यालय सभागार में हुई बैठक का शुभारंभ प्रधानाचार्य बीके सिंह ने किया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यालय में एनसीसी यूनिट शुरु होने पर अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। बताया की विद्यालय में एनसीसी शुरु होने से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। अभिभावकों ने विद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षकों की तैनाती पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा की शिक्षकों की कमी से शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा सकती है। साथ ही लंबे समय से रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनाती को जोर दिया। तय हुआ की जल्द अभिभावकों का शिष्टमंडल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता करेगा। बैठक के दौरान शिक्षक अभिभावक संघ का गठन कर मनोज दानी को अध्यक्ष, रणजीत सिंह जीना कोषाध्यक्ष तथा बालमुकुंद जीना को सर्वसम्मति से सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विद्यालय व नौनिहालों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान ममता नेगी, हेमा देवी, गिरीश चंद्र, मोहन चंद्र, हरीश राम आदि मौजूद रहे।