🔳रुट डायवर्ट होने से बड़ी मंडियों तक फल व सब्जियां भेजने में परेशानी
🔳पर्यटकों के कैंची से वापस लौटने से व्यापारी भी हलकान
🔳हाइवे पर दोपांखी व कैंची क्षेत्र में जाम ले रहा विकराल रुप
🔳जाम की समस्या खत्म करने को ठोस रणनीति तैयार न होने से लोगों में नाराजगी
🔳व्यवस्था में सुधार की उठी पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जाम बड़ी समस्या बन चुका है जिसका खामियाजा यात्रियों, पर्यटकों के साथ ही व्यापारियों व सब्जी कारोबार से जुड़े व्यापारियों को भी भुगतना पड़ रहा है। जाम से निपटने को ठोस रणनीति न बन पाने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की जाम के कारण पर्यटक कैंची क्षेत्र से आगे बढ़ने से कतराने लगे है जिससे पर्यटन व्यवसाय चौपट होने के कगार पर पहुंच गया है।
हाइवे पर जाम से आवाजाही करने वाले हलकान है। आए दिन जाम की समस्या गंभीर रुप लेती जा रही है। पर्यटन सीजन के चलते हाइवे पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। दोपांखी व कैंची क्षेत्र जाम का गढ़ बन चुके है। रोजाना लोग जाम में फंस रहे हैं। जिस कारण समय की भी बर्बादी हो रही है। वहीं सब्जी कारोबार से जुड़े व्यापारी भी अब बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। सब्जी कारोबारी भास्कर त्रिपाठी, गौरव पंत के अनुसार बड़े वाहनों का रुट डायवर्ट होने व खैरना क्षेत्र में मालवाहक वाहनों को रोक दिए जाने से सब्जियां व फल बड़ी मंडी तक भी समय पर नहीं पहुंच पा रहा है। लखनऊ, कानपुर, दिल्ली को भेजें जाने वाले फलों को भी बामुश्किल हल्द्वानी तक भेजा जा रहा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष मनीष तिवारी के अनुसार जाम की समस्या के कारण पर्यटक कैंची क्षेत्र से ही वापस लौट जा रहे हैं। पर्यटकों के आगे न बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय चौपट होने के कगार पर पहुंच गया है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, पंकज भट्ट, पंकज नेगी, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज नैनवाल, कैलाश नैनवाल आदि ने हाइवे पर विकराल हो चुकी जाम की समस्या खत्म करने को ठोस कदम उठाए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।