🔳जजूला क्षेत्र में स्थित स्रोत सूखने के कगार पर पहुंचा
🔳तीन गांवों के दस से ज्यादा तोको के सैकड़ों बाशिंदों को होती है आपूर्ति
🔳भारी मात्रा में खदान व पत्थर निकाले जाने से गहराया संकट
🔳मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा उठाई कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के जजूला क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत के आसपास बेतरतीब खदान होने से स्रोत सूखने के कगार पर पहुंच गया है। पनौराकोट गांव निवासी पुष्कर सिंह ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर मामला दर्ज करा खदान करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।आरोप लगाया की खनन तस्कर मुनाफे के फेर जल स्रोत को नुकसान पहुंचाने पर आमादा है।
जजूला गांव के समीप स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से तीन ग्राम पंचायतों के दस से ज्यादा तोक के सैकड़ों बाशिंदों को पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है। महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना भी इसी जल स्रोत से जुड़ी है। पर पिछले कुछ समय से प्राकृतिक जल स्रोत के आसपास खनन तस्करों के सक्रिय होने से जल स्रोत के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। पनौराकोट गांव निवासी पुष्कर सिंह के अनुसार मुनाफे के फेर में तस्करों ने भारी मात्रा में खदान कर डाला है। बेड़े पैमाने पर पत्थर निकाल रातों-रात ठिकाने लगाए जा रहे हैं। बेतरतीब ढंग से खदान किए जाने से प्राकृतिक जल स्रोत में पानी सूखने लगा है भविष्य में गांवो में पेयजल संकट गहराने का खतरा भी बना हुआ है। पुष्कर सिंह ने आरोप लगाया की कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद खनन तस्कर मनमानी पर आमादा है। जल्द खदान न रुकने पर प्राकृतिक जल स्रोत का अस्तित्व भी खतरे में पड़ने की आंशका जाताई है। पुष्कर सिंह ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर मामला दर्ज करा खनन तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।