gurugorakhnath-temple

= पंचायत प्रतिनिधो, विधायक से मिली धनराशि के बाद गांव से ही जुटाए 25लाख रुपये
= पूजा अर्चना को दूरदराज से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पिलखोली क्षेत्र में ग्रामीणों ने गुरु गोरखनाथ के भव्य मंदिर का निर्माण कर दिया। विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों से मिली धनराशि के बाद गांव से ही करीब 25 लाख रुपये एकत्र कर रमणीक मंदिर का निर्माण कर दिया गया है। इन दिनों मंदिर में बैसी का आयोजन किया जा रहा है।
स्टेट हाईवे पर पिलखोली क्षेत्र में गुरु गोरखनाथ का मंदिर है। श्रद्धालुओं ने मंदिर के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया। लॉकडाउन से पूर्व विधायक करन माहरा ने विधायक निधि से तीन लाख रुपये मंदिर निर्माण के लिए दिये। उसके बाद जिला पंचायत से भी करीब तीन लाख तथा ग्राम प्रधान ने भी एक लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी। खास बात यह है कि गांव के लोगों ने पूरे गांव में अभियान चलाकर मंदिर निर्माण के लिए 25 लाख रुपये का जुटाकर मंदिर का निर्माण शुरू किया। गांव के लोगों ने खुद ही मंदिर में श्रमदान भी किया। वर्तमान में सुंदर मंदिर का निर्माण कर दिया गया है। वर्तमान में गोधन सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में मंदिर में बैसी का आयोजन किया जा रहा है। दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा-अर्चना का मंदिर पहुंच रहे है।