🔳प्रशासन व एनएच विभाग की संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
🔳अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में तय समय पर चौड़ीकरण कार्य निपटाने के निर्देश
🔳कार्यदाई कंपनी को सुधारीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
🔳महत्वपूर्ण हाइवे की बदहाली से परेशान हैं यात्री व पर्यटक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे की बदहाली का मामला तूल पकड़ने के बाद अब एनएच व प्रशासन हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों ने लाइफ लाइन का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया। अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य की प्रगति जानी। एनएच सुधारीकरण कार्य में जुटी कार्यदाई कंपनी के कर्मचारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सोमवार को प्रशासन व एनएच विभाग की संयुक्त टीम ने कुमाऊं के महत्वपूर्ण हाइवे का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत व एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार की अगुवाई में अफसरों की टीम अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र पहुंची। ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने दोपांखी क्षेत्र में रोजाना लग रहे भीषण जाम व चौड़ीकरण कार्य का मलबा शिप्रा नदी में डाले जाने पर नाराजगी जताई। अधिशासी अभियंता ने मलबा निस्तारण को कार्यदाई कंपनी को निर्देशित करने का भरोसा दिलाया साथ ही चौड़ीकरण कार्य तय समय पर निपटाने को कहा। अधिकारियों की टीम ने एनएच पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्यो का जायजा लिया। भवाली से क्वारब क्षेत्र तक अधिकारियों ने एनएच में जगह जगह स्थित का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विरोध ध्यान रखने को कहा। चेतावनी दी की अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अफसरों की टीम ने भोर्या बैंड समेत तमाम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे, जीके पांडे समेत राजस्व व एनएच विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।