= हरतोला गांव के ग्रामीण ने एसएसपी को भेजा पत्र
= लगाई न्याय की गुहार
= पड़ोसी पर लगाए गंभीर आरोप
(((कुबेर सिंह जीना/विरेन्द्र बिष्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
हरतोला गांव निवासी व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को पत्र भेज अपने पडो़सी पर गंभीर आरोप लगाए है।पडो़सी पर पत्नी से अभद्रता व गाली गलौच का आरोप भी लगाया है। एसएसपी से मामले में कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला गांव निवासी महेश चंद्र शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रीति प्रदर्शनी को ज्ञापन भेज कहा है।की उसका पडो़सी हरीश शर्मा उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है।हरीश हमेशा शराब के नशे में पत्नी से अभद्रता व गाली गलौच करता है जिससे उसके परिवार को जानमाल का खतरा पैदा हो गया है।बीती रात भी उसने फोन पर समीप कोटेज में चोरी होने की गलत सूचना दी। जब कोटेज पहुंचा तो वहां कोई नही था।वापस घर जाकर देखा तो हरीश उसके घर में घुसकर पत्नी से अभद्रता पर उतारु था। हो हल्ला करने पर वह भाग गया। महेश शर्मा ने खुद तथा परिवार को खतरा बता कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि हरीश आए दिन मोबाइल पर भी मैसेज भेज उसकी पत्नी को परेशान करता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।