🔳क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति फिर हो गई प्रभावित
🔳देर शाम तक हाइवे पर रिसता रहा पेयजल
🔳क्षेत्रवासियों ने लाइन को दुरुस्त करने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में पेयजल संकट के बीच पाइप लाइन टूटी गई। देर शाम तक हाइवे पर पानी बहता रहा। पेयजल लाइन टूटने से क्षेत्र के बाशिंदों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गई है। व्यापारियों ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
हाइवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र के बाशिंदे लंबे समय से समुचित पेयजल आपूर्ति न होने से परेशान हैं। बाजार के कुछ हिस्से में तो पानी की बूंद तक नहीं टपक रही। क्षेत्र के बाशिंदे दूर दराज रुख करने को मजबूर हैं। शनिवार को क्षेत्रवासियों की परेशानी में इजाफा हो गया। बाजार क्षेत्र में पेयजल लाइन टूटने से परेशानी बढ़ गई। लोग पानी का इंतजार करते रहे और बाजार क्षेत्र में लाइन टूटने से पानी हाइवे पर बहता रहा। आपूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान रहे। लोगों ने जल्द पाइप लाइन की मरम्मत कर आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है।