🔳विद्यालय में हुए कार्यक्रम में सौंपा गया छात्रवृत्ति का चैक
🔳जीआइसी मंडलकोट में सातवीं कक्षा में है अध्ययनरत
🔳छात्रा के चयन पर विद्यालय प्रबंधन व क्षेत्रवासियों ने की खुशी व्यक्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जीआइसी मंगलकोट की मेधावी का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है। विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में मेधावी छात्रा को सात हजार दो सौ रुपये का चैक सौंपा गया। छात्रा के चयन पर क्षेत्रवासियों व विद्यालय प्रबंधन ने खुशी व्यक्त की है।
जीआइसी मंडलकोट में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत मानसी तडा़गी मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित हुई है। योजना में चयन के लिए कुछ महिने पहले परीक्षा हुई थी जिसमें मानसी तड़ागी ने सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार को विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रणजीत सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्य ललित अधिकारी ने मेधावी मानसी को सात हजार दो सौ रुपये का चैक सौंपा। मेधावी छात्रा के छात्रवृत्ति योजना में चयन पर विद्यालय के शिक्षकों व क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त कर मेधावी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।