🔳आनन फानन में परिजन लेकर पहुंचे सीएचसी गरमपानी
🔳प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर
🔳विवाहिता के आत्मघाती कदम उठाए जाने से परिवार में हड़कंप
🔳एसटीएच हल्द्वानी में ज़िंदगी व मौत की जंग लड़ रही महिला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विवाहिता ने अपने भाई के जन्मदिन पर न जा पाने की छोटी सी बात पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। एकाएक हालत बिगड़ने पर घबराए स्वजन महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में विवाहिता को हायर हल्द्वानी रेफर कर दिया। महिला डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में जिंदगी व मौत की जंग लड़ रही है। विवाहिता के पति गणेश चंद्र के अनुसार अभी भी उसकी पत्नी होश में नहीं है।
वर्तमान में लोगों में धैर्य रखने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़े सामने आ जा रहे है। आपसी रिश्ते तक खत्म होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। सूदूर मल्ला गैरा (नावली, रिची बिल्लेख) निवासी निर्मला ने बीती रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का कदम उठा लिया। जहरीला पदार्थ गटकने के बाद पति गणेश को जहरीले पदार्थ खा लेने की बात बताई तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वजन महिला को सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। विवाहिता के पति गणेश के अनुसार पत्नी अपने भाई के जन्मदिन पर मायके जाने को कह रही थी पर उसने एक दो दिन में मायके ले जाने का भरोसा भी दिलाया पर एकाएक उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। गणेश के अनुसार पत्नी डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचाररत है हालांकि अभी भी वह बेहोशी की हालत में ही है