🔳मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी को अराजक तत्वों ने किया आग के हवाले
🔳विकराल लपटों के आगे बेबस नजर आए गांव के बाशिंदे
🔳दमकल विभाग के जवानों ने बामुश्किल पाया आग पर काबू
🔳ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट गांव से सटे मोटर मार्ग किनारे अराजक तत्वों ने आग लगा दी। विकराल हुई आग की लपटें गांव के नजदीक तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। गांव के बाशिंदों ने आग पर काबू करने का काफि प्रयास किया पर लपटें बेकाबू होती चली गई। नैनीताल से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया।

गुरुवार को मल्लाकोट गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। धीरे धीरे आग की लपटों ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटों को मल्लाकोट गांव की ओर पहुंचते देख गांव के बाशिंदे आग बुझाने दौड़े। राम सिंह पनौरा, बचे सिंह, ग्राम प्रहरी भुवन सिंह पनौरा, दान सिंह जलाल, जगमोहन सिंह जलाल, गोपाल सिंह जलाल, अजय सिंह ,पुष्कर सिंह आदि ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर भीषण आग ने ग्रामीणों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। घबराए ग्रामीणों ने थाना पुलिस बेतालघाट, वन विभाग व दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिसकर्मियों व वन विभाग के कर्मचारियों के साथ भी ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफि प्रयास किया पर आग बेकाबू होती चली गई। नैनीताल से पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता। ग्रामीणों ने आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान फायरमैन रविंद्र चंद्र आर्या, आनंद गिरि, किशोर कुमार, अखिलेश कुमार, सलामत, बेतालघाट थाने के एएसआई हरिराम, धीरेंद्र सिंह, कपिल बुधौडी़ तथा वन विभाग के गोधन सिंह, हीरा सिंह, राम सिंह, सूरज आदि मौजूद रहे।