= अमेल खैराली के बीच बन रही पुल का किया निरीक्षण
= कार्य में तेजी लाने के दिए गए निर्देश
(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने बेतालघाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अमेल के तोक खैराली के ग्रामीणों से मुलाकात की और गुरुगोरख नाथ जी के मन्दिर में माथा टेक आशीर्वाद लिया। ग्रामीणों ने तमाम समस्याएं गिनाई। दर्जा राज्यमंत्री ने जल्द समस्याओं का भरोसा दिलाया।
दर्जा राज्यमंत्री ने अमेल खैराली के मध्य निर्माणाधीन पुल के कार्य का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने तमाम समस्याएं बताई। राज्यमंत्री ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। कहा कि गांव में समस्याओं के समाधान को गंभीरता से कार्यकिया जा रहा है। खैराली पहुँचने पर ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा गांव पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान खुशाल हाल्सी, नवीन चन्द्र पन्त, भारत कुमार,रमेश चन्द्र, प्रकाश बेलवाल, हीरा सिह, कान्ति बल्लभ, आदि मौजूद रहे।