काकडी़घाट क्षेत्र में जोरों पर है शराब बिक्री
क्षेत्रवासियों ने उठाई कानूनी कार्रवाई की मांग
गरमपानी : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लगाए गए कर्फ्यू में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर काकडी़घाट क्षेत्र के आसपास अवैध शराब कारोबार कारोबार की जड़ें गहराती जा रही है। स्थानीय लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
जहां एक और पुलिस तथा प्रशासन लगातार संक्रमण की रोकथाम को जुटा हुआ है वहीं अवैध शराब के कारोबारी पुलिस प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर दे रहे हैं। राजमार्ग पर काकडी़घाट क्षेत्र के समीप कई दुकानों में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीणों की माने तो सुबह से शाम तक दुकानों में जमघट लगा रहता है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी दोगुना हो गया है। वहीं क्षेत्र में अराजकता भी बढ़ गई है। शराब पीकर लोग हल्ला गुल्ला कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का माहौल भी अंशात होता जा रहा है। कई बार लोगों ने कार्रवाई की मांग उठाई है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हाईवे पर जगह-जगह अवैध शराब कारोबार पांव पसारता जा रहा है। ककड़ीघाट क्षेत्र के गोपाल सिंह का कनवाल ने पुलिस प्रशासन से मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि शराब कारोबार पर अंकुश लग सके। चेताया कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।