= हाईवे पर दुर्घटना में हुआ था गंभीर रूप से घायल
= क्षेत्र में शोक की लहर
(((विरेन्द्र बिष्ट/पंकज भट्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
सड़क दुर्घटना में घायल युवा व्यवसायी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। युवा व्यवसायी के निधन की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बीते 15 जुलाई को चमडिया क्षेत्र निवासी कमल दानी(30) पुत्र स्व. ख्याली राम दानी अपने चाचा के लड़के ललित दानी के साथ खैरना से घर की ओर रवाना हुआ। लोहाली के समीप एकाएक हाईवे पर गोवंशीय पशु के आने से उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रैफर किया गया। कुछ दिनों के बाद ललित दानी को छुट्टी दे दी गई पर गंभीर रूप से घायल कमल मौत और जिंदगी के बीच लड़ाई लड़ता रहा। बुधवार को आखिरकार कमल जिंदगी की जंग हार गया। युवा व्यवसायी के निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राजनीतिक, गैर राजनीतिक तथा विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कमल दानी के निधन पर शोक जताया। देर शाम कोसी नदी स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल में अंतेष्टि कर दी गई।