= सिरसा गांव में तीन लोगो को मिली मकान की स्वीकृत
= लंबे समय से उठा रहे थे आवाज
= धनराशि भी पहुंच गई खाते में

(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/आंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

तीखी नजर समाचार पोर्टल की खबर का एक बार फिर असर हुआ है अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिरसा गांव में लंबे समय से आवास की मांग उठा रहे लोगों को आवास की स्वीकृति मिली है बकायदा खाते में धनराशि भी पहुंच गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिरसा गांव के वाशिंदे लंबे समय से आवासीय भवनों की स्वीकृति के लिए पुरजोर मांग उठा रहे थे पर भवन स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी जिससे ग्रामीण जर्जर हो चुके मकानों में रहने को मजबूर थे। ऐसे में दुर्घटना का खतरा भी बढ़ रहा रहा था। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने ग्रामीणों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया लगातार खबरें पोर्टल में प्रकाशित की आखिरकार विभागीय अधिकारियों की आंखें खुल गई और गांव में तीन आवासीय भवनों की स्वीकृति दे दी गई। गांव की हीरा देवी ,आशा देवी तथा मुन्नालाल को भवन स्वीकृत हो गए हैं। बकायदा इनके खाते में धनराशि भी पहुंच चुकी है। स्थानीय लोगों ने भवन स्वीकृत हो जाने व मुद्दों को प्रमुखता से उठाने पर तीखी नजर समाचार पोर्टल की टीम का आभार जताया है।