= मंदिरों में हो रहे भजन कीर्तन
= प्रसाद ग्रहण करने पहुंच रहे आसपास के गांवो के लोग

(((सुनील मेहरा/पंकज भट्ट/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

श्रावण मास में गांव गांव पूजा अर्चना व भंडारा आदि कार्यक्रम जोरों पर है। गांवो का माहौल भक्ति में बना हुआ है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे टूनाकोट गांव में गुरु गोरखनाथ व भूमिया देव के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भंडारा लगा।
कुंजगढ़ घाटी क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है। गांव में स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे टूनाकोट गांव के भूमिया देवता व गुरु गोरखनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भंडारा लगा। धर्माचार्य गोपाल सिंह मेहरा व तारा दत्त जोशी ने धार्मिक अनुष्ठान कराए। महाआरती के बाद आस-पास के गांव से पहुंचे लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान संतोष सिंह मेहरा, कमल सिंह, आनंद सिंह, राम सिंह, गोविंद सिंह, महेंद्र सिंह, प्रियांशु, जयमल सिंह, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।