= ढाई माह पूर्व हुआ था विवाह
(((पंकज नेगी/शेखर दानी/राहुल शर्मा की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती डोबा गांव में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका का पति सेना में तैनात है। ढाई माह पूर्व ही शादी हुई थी।
डोबा गांव में नवविवाहिता की आत्महत्या से हड़कंप मच गया। करीब ढाई माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। डोबा गांव निवासी दीपक सेना में तैनात है। दीपक का विवाह ढाई माह पूर्व ही बाजपुर निवासी रेखा के साथ हुआ। मंगलवार को दोपहर खाना खाने के बाद रेखा कमरे में चली गई। शाम सास दीपा ने चाय बनाने के लिए बहू को आवाज दी पर कोई उत्तर नहीं मिला। अंदर जाकर देखा तो बहू फंदे में लटकी हुई थी। बहू के फंदे में लटका होने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राजस्व पुलिस को सूचना दी गई। नायब तहसीलदार बरखा जलाल मय टीम मौके पर पहुंची। सूचना मृतका के मायके वालों को भी दे दी गई है। राजस्व उपनिरीक्षक गौरव रावत, निधि चौधरी आदि ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।