= मिनी स्टेडियम में वैक्सीन सेंटर बनाए जाने पर जताई थी खिलाड़ियों ने आपत्ति
= तीखी नजर पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया मुद्दा
= अब तहसील भवन में बनेगा वैक्सीन सेंटर
(((दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
तीखी नजर पोर्टल की खबर का बड़ा असर हुआ है। बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में वैक्सीनेटर सेंटर बनाए जाने को लेकर खिलाड़ियों ने विरोध जताया था जिसको आपके अपने पसंदीदा पोर्टल तीखी नजर ने प्रमुखता से उठाया अब प्रशासन ने मामले का संज्ञान ले वैक्सीनेशन सेंटर को तहसील भवन में स्थानांतरित कर दिया है।
ब्लॉक मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने को प्रशासन ने रणनीति बनाई। इसके तहत बकायदा निरीक्षण भी कर लिया गया पर मिनी स्टेडियम में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने को लेकर खिलाड़ियों ने गहरी आपत्ति जताई। कहा कि लंबे समय से मिनी स्टेडियम बंद है और अब जब खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम खोला गया है तो तो वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर उपेक्षा की जा रही है। मामले को तीखी नजर ने प्रमुखता से उठाया और अब प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर को तहसील में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है स्थानीय दीपक जलाल, रवि पठानी, हिमांशु रिखाडी़, पार्थिव आदि ने मुद्दे को प्रमुखता से उठाने पर पोर्टल का धन्यवाद किया है।